IPL 2018 : Suresh Raina SURPASSES Virat Kohli in IPL Leading Run scorer | वनइंडिया हिंदी

2018-05-03 1

Suresh Raina has achieved a new feather in his IPL career. Suresh raina is now the leading scorer of IPL. Suresh raina achieved this figure when he took a single on Kuldeep Yadav ball. Virat kohli now stands on second number in leading scorer list.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.


सुरेश रैना टी-20 के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. इस बात का सुबूत आईपीएल में उनका रिकॉर्ड है. सुरेश रैना ने आज केकेआर के खिलाफ एक और मुकाम हासिल किया. 29 रन बनाते ही रैना एक बार फिर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. कुलदीप यादव की एक गेंद पर सिंगल लेते ही रैना ने ये कारनामा किया. वैसे आउट होने तक रैना के अब आईपीएल में 4776 रन हो गये हैं. सुरेश रैना ने विराट कोहली को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है..